Wednesday, 17 April 2019

आप क़हां रहते हैं सर ?

" आप क़हां रहते हो सर ?"

नए बने फ़ेसबुक फ़्रैंड पूछते हैं बजरिए मैसेंजर , और मैं कहता हूं कि प्रोफ़ाइल पर सब लिखा तो है । फिर मेरी उमर पूछते हैं , ग़ोया वो भी वहां दर्ज है पर उन्हें तो पूछने से मतलब और आख़िर में तो वीडियो काल ही करने लगते हैं बार बार ।
अब फ़्रैंड रिक्वेस्ट मानी है तो भुगतो और क्या ।
पर कोई बात नहीं बिना बात खोटी करने वाले ट्राल्स से तो ऐसे भोले फ़ेसबुक फ्रैंड्स कहीं अच्छे हैं ।
तो अभी हाल का स्टेटस यही है कि @ भिवाड़ी . बाक़ी बायो डेटा प्रोफ़ाइल पर नए बने दोस्तों के लिए ।
ये पोस्ट न्यूज़ फ़ीड में आई तो मेरे भतीजे सिद्धार्थ ने एक टिप्पणी यहां जोड़ीं वो भी देखने लायक है ।
वो कहता है :

"  सरजी हाल ही छपास की रोगी एक महिला नेत्री मैसेंजर तथा वाट्सअप पर प्राण पी गई । आप कौन से अखबार में है। अखबार में क्या करते है। कितने साल से है।हर बार मेरा एक ही जवाब। आप प्रोफाइल चैक कर ले । लेकिन उस वीरांगना ने भी सौगंध खा रखी थी । फिर आ गई मैसेंजर मे।आखिर मुझे ही उसे अलवर की संस्कृति की झलक दिखानी पडी । तब जा कर पार पडी । "
आई गई और टिप्पणी भी जोडूंग़ा ।
नमस्कार  🙏
कोशिश की कि एक फ़ोटो भी अपलोड करूं पर वो सम्भव न हो पाया । ख़ैर कोई बात नहीं ऐसे सही ।


No comments:

Post a Comment