अनायास ..... : सीरी मिल गया 💐
____________ #सीरी
#sumantpandya
____________ टी ए बिल बनाने में कौनसे वेद के मंतर पढ़ने पड़ते हैं पर बात की बात है अपन ने एक टेक धर दी कि बाबू लोग बनाते हैं टी ए बिल और हम तो खाली दस्तखत कर दिया करते हैं . अब बाबू लोग का अपना रुतबा वो क्यों माने किसी चाहवे जिस की बात . कैसे सुलझा मामला , आज वही वाकया बताता हूं :
बात अटकी कहां पर थी ?
__________________वर्ष 1984 -85 के आस पास की ही बात है , राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कालेज परिसर में सेन्ट्रल इवेलुएशन का पड़ाव ख़तम होने के बाद हम लोगों के रिलीव होने का मौक़ा था और बाबू लोगों ने हमें कोरे टी ए बिल थमा दिए थे भरने के लिए , उसी मौके पर उलझी थी गोट .
सच में मुझे पता नहीं था कि मेरा प्रतिदिन का डी ए क्या था , और भाड़ा तथा इन्सिडेंटल चार्जेज क्या कुछ दर्ज करने थे इसीलिए यह बात आ गई थी . पर बाबू लोग किसी प्राध्यापक को क्यों गांठें .
तभी बात को और उलझाते हुए एक बाबू ने ये कह दिया :
" सामने दीख रहे कमरे में डी आर * साब बैठे हैं , आप तो उनसे हमारी शिकायत कर देवो , हम नहीं बनाएंगे टी ए बिल , आप को खुद ही बनाना पडेगा ."
* डिप्टी रजिस्ट्रार.
मैंने भी तब तो कह दिया :" शिकायत ही करूंगा."
पर मुझे खुद लग रहा था कि अब अपनी शान में बट्टा ही लगने वाला है , कोई डी आर इन बाबू लोगों से वो काम नहीं करवा सकता जिसके लिए ये नट गए .
खैर मैं जाली का किंवाड़ ठेल कर उस कमरे में दाखिल हुआ जिधर बाबू लोगों ने बताया था . मुझे सामने पाकर यूनिवर्सिटी के अधिकारी के चेहरे पर चमक आ गई और वो बोला ," सुमन्त !"
मैं भी खुश हो गया , काहे के डी आर , ये तो अपना सीरी निकला .
सीरी के बाबत :
__________
सीरी का वास्तविक नाम श्री नारायण शर्मा , मेरे ननिहाल के गांव सकट का रहने वाला और राजस्थान कालेज का मेरा साथी डिबेट का जोड़ीदार था जो बी ए करने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी में काम करने लगा था .
वैसे गांव देहात की जुबान में सीरी का मतलब भी पार्टनर ही होता है .
वही सीरी अब डिप्टी रजिस्ट्रार हो गया था .
बात शुरु हुई :" अरे तेरे बाबू लोग एक टी ए बिल बना कर नहीं दे सकते मुझको ?"
सीरी बोला :" राजा, तेरा बिल मैं बनाऊंगा , बैठ ."
और ये कहकर कागजात उसने अपने हाथ में ले लिए .
उस दिन उसका 'राजा' कहकर बोलना मुझे आज भी याद आ जाता है .
रह गई टेक, बिल भी बनवाकर लाया , चाय भी पीकर आया .
उस दौर के तो और भी कई किस्से हैं पर अब समय नहीं है .......
.....फिर कभी सही .
प्रातःकालीन सभा स्थगित .
इति.
समर्थन :Manju Pandyaa
सुप्रभात.
Good morning.
सुमन्त पंड्या.
Sumant Pandya.
आशियाना आंगन, भिवाड़ी.
17 जून 2015.
**********************
अपडेट :
--------
गए बरस भिवाड़ी में लिखी थी ये पोस्ट , आज फेसबुक ने याद दिलाया . जिस दौर का ये किस्सा है उसी दौर की कई एक मजेदार बातें हैं , उनपर भी पोस्ट बणाऊंगा पर अभी हाल कोई न कोई से पार्क जाना है अतः जिनने पहले न देखी होवे वो जरूर देखें ये पोस्ट .
फेसबुक पर तो डालूंगा ही इस तरज़ की पोस्ट ब्लॉग पर भी मांड देवूंगा .
-------------
सुप्रभात .
Good morning.
- सुमन्त पंड्या .
@ गुलमोहर , शिवाड़ एरिया , बापू नगर , जयपुर .
शुक्रवार 17 जून 2016 .
प्रणाम
ReplyDeleteख़ुश रहो ।
Deleteबहुत शानदार कहानी
ReplyDeleteवैसे कहावत है 'बाबू नहीं आते काबू'
आपके bolg पर पहली बार विचरण कर रहा हूँ
आपसे मिलूँगा जरुर एक दिन
जब जयपुर आया तो
प्रणाम
फिर आए नहीं सुरेंद्र ? ख़ैर कोई बात नहीं , ख़ुश रहो ।🌹🌹
Delete