Monday, 19 March 2018

डाक बाक़ी बात बाक़ी :  भिवाड़ी डायरी 

डाक बाकी -बात बाकी ।


ये 16 मार्च 2018 की ही तो बात है आंगन के स्टोर में पहुंचते ही अवि ने कहा था : " हैप्पी बर्थ डे आंटी !" और चॉकलेट खिलाई थी ।

कल जीवन संगिनी ने कहा कि ये फोटो तो सोशल मीडिया पर होनी चाहिए , उसी की तामील कर दी है आज ।



1 comment:

  1. अब आज के लिए तो एक ही टिप्पणी
    हैप्पी गणगौर ❤️

    ReplyDelete