चाय पर सायंकालीन सभा : टी डन @ गुलमोहर , शिवाड़ एरिया , बापू नगर , जयपुर . 👍
मंगल वार 22 मार्च 2016 .
सभा में मैंने ऐसी बताई बात :
दो तीन दिन पहले मैं शाम के बखत शिवाड़ एरिया में घूमने निकला तो क्या देखता हूं के झाड़ लड़का लड़की काले काले या तो टी शर्ट न तो कमीज पहन के डोलते दीखैं , मुझे अपने पर बड़ी शरम आई मुझे लगा मैं ही इस इलाके में किसी और ग्रह का प्राणी आ गया हूं .
मेरा ये सिद्धांत कि व्हाइल इन रोम डू एज रोमॅन्स डू .
मैं घर आया मैंने भी अपना काला वाला टी शर्ट ढूंढा पहना और हो गया नए जमाने की संगत में शामिल , वो ही टी शर्ट में तस्वीर आपको भेज रहा था सेल्फ़ी के जरिए तो मेरी हिमायत में बोली जीवन संगिनी कि ठीक से अपनी उतार न पाओगे और अनुज से कहकर उतरवाई ये तस्वीर जो जोड़ूंगा अभी इस पोस्ट के साथ .
Good evening Friends .
गए बरस जस तस आज के दिन सायंकालीन सभा में बण पाई थी ये पोस्ट , आज इसे भोर में जगार के साथ जारी करता हूं । अभी का स्टेटस वही है :
Good morning 🌄 & private coffee ☕ done -
अब या तो नेहरू गार्डन जाना है न तो फिर मोती पार्क .
@ गुलमोहर , शिवाड़ एरिया , बापू नगर , जयपुर ।
No comments:
Post a Comment