सुप्रभात ☀️
आभार ज्ञापन
कल के बीते वैलेंटाइन डे उत्सव के निमित्त आप ने जो बधाई संदेश भेजे और अपनत्व जताया उससे मैं अभिभूत हूं और आप सब को प्रणाम करता हूं 🙏
अब मिल गया बहाना अटकने का , आप सब से कई दिनों तक अलग अलग अटकता रहूँगा . ख़ूब होम वर्क इकठ्ठा हो गया है इस बहाने से .
ब्लॉग लेखन में भी एक नई पहल कर पाया हूं . कल से पहले मैं ब्लॉग पर फ़ोटो जोड़ता था तो ब्लॉग पोस्ट तो छप जाती थी और तस्वीर कूड़ेदान में चली जाती थी . कल संत वैलेंटाइन की कुछ ऐसी कृपा हुई कि पोस्ट के साथ तस्वीर भी जुड़ गई , एक बार नहीं दो दो बार . मैंने सोचा बड़ी मुश्किल से तो ये सम्भव हुआ है , कहीं ऐसा न हो कि फिर उड़ जाय तस्वीर तो रहने दिया . अब आगे से बात लिखूंग़ा सो तो लिखूंग़ा ही बात की हिमायत में तस्वीर भी जोड़ा करूंग़ा . आप तो देख लिया करो बस इत्ती सी बात है .
अथ श्री नैटाय नमः 🔔
मेरी मंशा है कि ये ब्लॉग लेखन और ब्लागोत्थान का ख़ुमार अभी कई दिन तक चले .
प्रातःक़ालीन सभा अभी हाल के लिए स्थगित .....।
नोट : ब्लॉग का लिंक अलग से देवूँगा , जैसे ही कुछ इज़ाफ़ा होवेगा .
No comments:
Post a Comment