Monday, 6 August 2018

रम्बाद गाथा : भिवाड़ीडायरी 

अब आज क्या करना है ?
कुछ न कुछ तो करना ही है ।
फिर भी क्या ?
बस ये जताना है कि हम हैं सोशल मीडिया पर और जिस तिस से अटकते रहेंगे और क्या ?

कल क्या हुआ था ?
ये ही तो कि नैट नहीं है इस बात का रंबाद खड़ा किया था । इस लब्ज के इस्तेमाल से घर में ही फालतू का रम्बाद खड़ा हो गया । अब जा के जी कुछ हल्का हुआ है जब जीवन सिंह जी की टीप आई कि रम्बाद ही तो जीवन है नहीं तो जिंदगी सपाट हो जाएगी ।

जुगाड़ का नतीजा :
अभी थोड़ी देर को हॉट स्पॉट से नैट लिया तो सारे के सारे उपकरण एक साथ टन टना रहे हैं । अब झेलो । ट्राफिक बहुत ज्यादा है । अब है जो है । जब बहुत देर ट्राफिक जाम रहेगा तो , जाम खुलेगा तब ये तो होगा ही होगा ।

एक बात और :
सारे उपकरण सफाई मांगते हैं । आज समय निकालकर झाडू ही लगावें न तो ये उपकरण ही जवाब देवेंगे बहुत जल्दी ।

अपण को फालतू के मामलों में उलझना नहीं और जहां उलझना वहां फुल एण्ड फाइनल करने का और क्या ?
अब खयाल तो बहुत सारे आ रहे हैं बताने लायक पर सरकार का आदेश है :" चलो घूमने "
अब क्या तो करो और क्या न करो आप ।

है तो ये सारी चर्चा रैबार ही । क्षमा कीजिए जस तस इसे ही स्टेटस के रूप में मान्यता दे दीजिए ।

और आज की एक ख़ास बात :
" हैप्पी फ़्रैंडशिप डे 🌷"

प्रातःकालीन सभा स्थगित .....

आशियाना आंगन , भिवाड़ी
रविवार ६ अगस्त २०१७ .
-------------------------
ब्लॉग पर प्रकाशन  सोमवार ६ अगस्त २०१८.

No comments:

Post a Comment