Monday, 18 April 2016

😊😊😊😊 प्रभु जी से निवेदन : सीधी बात 💐💐💐💐💐

*************************************************************
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
👌👌👌👌👌

       😊😊  प्रभु जी से निवेदन : सीधी बात .💐💐💐💐💐

*****************   **********

हे प्रभु ! हे ठाकुर जी ! कई दिनों से सोच रहा था ये बात आपसे ही सीधे कहने की  पर कोई न कोई अड़ंगा आ जाता था और ये बात बच रहती थी आज भी जाने बात पूरी हो पाएगी के नहीं पर कोशिश करने में हरज नहीं है , करते हैं कोशिश , लैट अस सी कितनी सफलता  मिलती है .

आखिर बात क्या है ?

***************** आप तो प्रभु चावला समझ बैठे , वो किया करता था सीधी बात ये पहले ही साफ़ हो जाए के ये बात उस प्रभु की है ही नहीं , अगर आज परसाई जी होते तो जरूर से उनके मार्फ़त कहलवाता ये बात पर अब तो मुझे ही कहनी पड़ेगी , हालात की मजबूरी जो आन पड़ी .

पर आखिर बात है क्या ?😊😊😊😊😊

**********************

प्रभु जी ! ठाकुर जी !

बात स्पेस की है , बात मोबाइल की है और है मेरे  दारिद्र्य की .

ये मेरा मोबाइल है आप का मंदिर नहीं , इत्ता तो समझो  प्रभु आप के तो इत्ते मंदिर हैं  , टूटते हैं उनसे ज्यादा और नए और बनते हैं उस बाबत मैं अदना सा आपका भक्त क्या कहूं  , मेरी कोई राय नहीं है इस बाबत  पर इतना सा  समझो प्रभु   के ये मोबाइल का स्पेस  थोड़ा सा छोड़ दो मेरे लिए . सुबह सुबह आप आ बैठते हो और ये मरा मोबाइल हैंग हो जाता है .

प्रभु , मुझे कोई वहम नहीं है समय आने पर आऊंगा ही आपके पास  तब रूबरू भी हो जाएगी बात अभी कुछ दिनों तो मेरे दोस्तों और असंख्य मानस  पुत्रियों से बोल बतळा लेने देओ !

जो इतना ही मुझपर कृपालु   हुए हो तो जल्दी आऊं आपके पास , जैसा आप कहो  , बताओ .

गूगल से उपाय पूछा था :

********************* पूछने को तो पूछा था पर वो भी अपने को कम जचता है . वो तो स्पेस क्रिएट करने को आपके लिए कूड़ेदान दिखाता है . ऐसे में आप आओ ही क्यों  ये सवाल है .

प्रभु अपन लुका छिपी में बात नहीं करते अतः खुल्लम खुल्ला कही है ये बात आप से .

ओह माई गॉड ! क्या कह दी और किससे कह दी सुमन्त ?

अब कह दी तो कह दी !

जो होगा देखा जाएगा . जीवन संगिनी ने अभी टाइम आउट लिया हुआ है  उससे थोड़ी बचत है न तो उनकी भी शिकायत झेलनी पड़ती .

समीक्षा :

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊💐💐💐💐💐💐

************

सुप्रभात

सुमन्त पंड्या

@ गुलमोहर , शिवाड़ एरिया , बापू नगर , जयपुर .

मंगलवार 19 अप्रेल 2016 .

No comments:

Post a Comment