Saturday, 28 October 2017

उपकरण सफ़ाई  — जयपुर डायरी 

जयपुर से नमस्कार 🙏 


गए दिनों उपकरणों की सफ़ाई का बीड़ा उठाया था . लुब्बोलुबाब ये कि कुछ भी नहीं हो पाया .

अळसेटा बहुत है : ज़रूरी चीज़ें ढूंढ़ने में दिक़्क़त होती है और किसी चीज़ को ग़ैर ज़रूरी मानकर हटाने से पहले दस बार सोचता हूं : ये ही मेरी समस्या है .

सोशल मीडिया पर उपस्थिति दर्ज कराने को अभी हाल प्रज्ञा का चार साल पहले बनाया एक स्केच यहां जोड़ता हूं और अभी हाल के लिए सफ़ाई अभियान स्थगित करता हूं .

प्रातःक़ालीन सभा स्थगित .....


जयपुर 

रविवार २९ अक्टूबर २०१७




No comments:

Post a Comment