Wednesday, 18 October 2017

उस दिन कहना भूल न जाना 

भूल न जाना उस दिन कहना 😃😃


हुआ क्या था कि पिछले दिनों भिवाड़ी में विक्रम संवत की तिथि के अनुसार मेरा जन्मदिन मनाया गया और उसी दिन शाम को दोस्तों और बच्चों ने मिलकर धूम धड़ाका भी करवा दिया . उस दिन से मित्रगणों की ओर से मेरी फ़ेसबुक टाइम लाइन पर बधाई संदेश आ रहे हैं और मैं यथा सम्भव आभार भी व्यक्त कर रहा हूं .


अब और क्या ?


वो बात इत्ती सी है कि अब ईसवी सन के हिसाब से २७ ( सत्ताईस ) अक्टूबर को मेरा जन्मदिन पड़ेगा , उस दिन हैप्पी बर्थ डे कहना आप भूल न जाना .

इधर एक अपनी फ़ोटो और एक ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी यहां जोड़ने का प्रयास करता हूं .


बुधवार १८ अक्टूबर २०१७ .


-------------------------


http://ravindraniwassegulmohar.blogspot.in/2017/01/blog-post.html

No comments:

Post a Comment