आप से हम हैं । क्यों ? अभी वो ही बताने जा रहा हूं ।
अभी थोड़े ही दिन हुए ब्लॉग को देखने वालों की कुल संख्या चौदह हजार के पार चली गई है । आप में से कुछ लोग मिलते हैं तो ऐसा कहते हैं कि हम आपके ब्लॉग के साइलेंट विज़िटर्स हैं । कोई बात नहीं आप छानै छानै ही सही देखा करो ये ब्लॉग । मैं आपके लिए ही लिखता हूं कि आपको अपनी सी लगे मेरी बातें ।
आप हैं तो हम हैं क्योंकि हम कोई अलग अलग थोड़े ही हैं । हमारा ब्लॉगर - पाठक का रिश्ता बना रहे । कभी कभार बताते भी रहा कीजिए कि आपको मेरा लिखा कैसा लगा ।
फिर एक बार आपका आभार और अभिनंदन ।🌺🌺
गुलमोहर कैम्प , जयपुर
११ अप्रेल २०१७ .
------------------------
हार्दिक बधाई!
ReplyDeleteविशेष आभार अग्रवाल साब , ये आपकी ही प्रेरणा से संभव हुआ है ।
ReplyDelete