भरोसे मत रहना इत्ती सी बात है ।😀😀
अभी गुलमोहर कैम्प से ही ये स्टेटस जारी करने को बाध्य हूं कि अभी हाल किसी भो पार्क में उपस्थित नहीं होवूंगा। । न तो नेहरू गार्डन वाले बाट देखें और न मोती पार्क वाले । मोती पार्क जाना तो वैसे भी कई दिनों से स्थगित हो रहा है ।
भोले नाथ से भी क्षमा प्रार्थना है । प्रभु ! रोज़ ही आपके चबूतरे पर आ बैठता हूं । एक मज़ाक़ की बात क़हूं , अन्यथा न लेवें प्रभु वहाँ जब मैं चबूतरे पर बैठता हूं कई लोग सामने से प्रणाम कर जाते हैं और मैं ऐसे हाथ जोड़कर जवाब दे देता हूं जैसे मेरे मिलने वाले हों ।🔔🔔
यादध्यानी के लिए आज वो फ़ोटो यहां जोड़ता हूं जो कल मुझे सौंपी थी जीवन संगिनी ने । प्रभु आप तो अपने अन्य भक्तों के साथ मेरे भी प्रणाम स्वीकार करें ।🙏।
सूचना :
आज गुलमोहर कैम्प में विशाल शिखर सम्मेलन की तैयारी है । विशिष्ट अतिथि आए हुए हैं , और कोई अतिथि भी आ सकता है ।
जय भोले नाथ 🔔🔔
गुलमोहर , शिवाड़ एरिया , बापू नगर , जयपुर .
शनिवार १५ अप्रेल २०१७ ।
-----------
अब ये भरोसे मत रहना वाली बात ब्लॉग पर भी आ जाए तो कोई हर्ज नहीं । देखें करता हूं कोशिश और तो क्या ?
जय भोले नाथ । 🔔🔔
-----------
No comments:
Post a Comment