Saturday, 29 April 2017

खेल खतम पैसा हज़म : न पार पड़े तो रैबा दे .😎

खेल खतम , पैसा हजम . #भिवाड़ीडायरी #sumantpandya

*******************

" न पार पड़ै तो रैबा दे ! "

😊😊

ये आज के दिन की गए बरस की भिवाड़ी में बनाई पोस्ट है जिसे जस का तस एक बार फिर चर्चा के लिए प्रसारित करता हूं यहां गुलमोहर कैम्प , जयपुर से . आज दिनांक 30 अप्रेल 2016 को .

अभी थोड़ी देर पहले ही तो प्रायवेट कॉफी की बात करके इष्ट मित्रों को अपनी जगार की इत्तला दी है .

अगर समय मिल पाया , जिस पर मेरा वश नहीं है , तो आज के दिन के लिए कोई रेगुलर पोस्ट भी बनाऊंगा .


स्पष्टीकरण :

********

     😊😊 ये इत्ती सी बात बगैर सेंसर बोर्ड को पूछे ताछे छानै छानै भूमिका के तौर पर लिख दी है , ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत काम आए . कहने दोहराने की जरूरत नहीं कि बाकी की इबारत ज्यों की त्यों है जिसका सूक्त वाक्य वही है :


   " न पार पड़ै तो रैबा दे . 😊"

    ***************

सुमन्त पंड्या 

@ गुलमोहर , शिवाड़ एरिया , बापू नगर , जयपुर .

   शनिवार 30 अप्रेल 2016 .

***************************************************************


आज वाई फाई का डेटा पैक रीत गया . अनुज ने अपने एंड्रॉइड से हॉट लाइन जोड़ कर मेरा टैब चलाने का प्रयास भी किया पर सफलता न मिल पाई .

पोस्ट तो बननी ही चाहिए , जीवन संगिनी * ने वही जुमला कहा जो मैं अक्सर कहता हूं :

" न पार पड़ै , रैबा दे ."

अर्थात नहीं पार पड़ रही तो रहने दे ."

यही जुमला बताता हूं .

हमारे एक आत्मीय जन परिवार में बेटा पहला ग्रेजुएट बनने जा रहा था . रात तैयारी के दौरान वो थोड़ा परेशान दीखता तो माता पिता यही कहते थे :

" न पार पड़ै तो रैबा दे ."

वो लोग बागवानी करते थे वह भी उसमें ही लग सकता था .

पर बेटे ने वाञ्छित लक्ष्य प्राप्त किया था .

यहां भी बैठेगा मीजान . कल तक चल पड़ेगा वाई फाई और क्या ?

प्रातःकालीन सभा स्थगित .

इति.

सुप्रभात .

Good morning.


सुमन्त पंड़्या 

30 अप्रेल 2015 .

आज भी बैठेगा मीजान , इसी बात का भरोसा है .

#स्मृतियोंकेचलचित्र 


आज दिन ब्लॉग पर दर्ज ये क़िस्सा डूंगरपुर से :

जय भोलेनाथ । 🔔🔔

रविवार ३० अप्रेल २०१७ ।

---------------


No comments:

Post a Comment