Friday, 19 January 2018

मैं हाथां पोट उचा आयो .. : बोध कथा .




" मैं हाथां पोट उचा आयो .."   ---- राजस्थानी बोध कथा .

आज ये बोध कथा याद आ गई जो यहां साझा कर रहा हूं . कभी काकाजी **  से सुनी  थी . कथा का सन्दर्भ पता होने पर ये पंक्ति अपने आप में एक कहावत के रूप में भी बरती जा सकती है .

कथा  और सन्दर्भ :

एक राजा अपने राज्य में रात को भेस बदलकर घूमता और प्रजा जन का प्रत्यक्ष  हाल जानने का प्रयास करता था . ऐसे उसको अपने राज्य के अंदरूनी हालात का भी पता चलता और अपने लिए नीतिगत निर्णयों में भी मदद मिलती .

एक रात की बात :

 रोज  की तरह राजा बदले हुए भेस में महल की चार दीवारी के पास से गुजर रहा था कि उसने एक हरकत देखी . महल की ही एक सेविका अनाज की एक भारी पोट चुरा कर ले जा रही थी . पोट इतनी भारी थी कि उसके लिए उठाना मुश्किल था . साधारण राहगीर प्रतीत होने वाले राजा ने  इस सेविका की मदद की और उचा कर उसके सिर पर रखवा दिया . वो चोरी का अनाज अपने साथ ले जाने में सफल हो गई .

राजा सब कुछ जान भी गया और चुप भी रहा .

अगले दिन की बात .

अगले दिन वो ही सेविका किसी मामले में भाव दिखाने लगी और राज्य छोड़ कर चले जाने की धमकी भी दे बैठी , तिस पर राजा ने जो कहा वही है कहावत .

राजा ने कहा :

" मैं हाथां पोट उचा आयो जद भी  ईं गांव ( राज ) नै छोड़ अर जाय छै  , तो कोई पीस पो अर खवा दे ऊं गांव मैं जा अर बस जे ."

अभिप्राय: कि मैं अपने  हाथों से तेरी पोट उचा आया , फिर भी इस गांव को छोड़ कर जाती है तो फिर किसी ऐसे गांव / राज में जाकर बसना जहां का  राजा अनाज पीस कर और खाना बना- पका कर भी खिला देवे .

** काकाजी अर्थात हमारे पिता जी .

बोध कथा समाप्त .


No comments:

Post a Comment