Sunday, 12 February 2017

मोड़ो चेत्यो : राजस्थानी बोध कथा 💐

   राजस्थानी बोध कथा : मोड़ो चेत्यो !
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~    #sumantpandya
एक भोला ग्रामीण किसी महात्मा के सत्संग के बाद उनके संपर्क में आया और अपने मन में जो बात  थी , जो चाह थी वो उनसे कह बैठा . वो सहज भाव से  बोला :

“ म्हाराज मनै कोई मंतर दे द्यो  , जीं को मैं भी जाप करूं अर ठाकुर जी नैं ध्याऊं मनाऊं .”

( “ महाराज मुझे कोई मन्त्र प्रदान कर दीजिए  जिससे मैं भी प्रभु का ध्यान उपासना कर पावूं .”)

महाराज ने उसकी सुनी और बोले :
“  मोड़ो चेत्यो ! “
अर्थात
देर से जागा .

महाराज जो बोले वो तो स्पष्ट ही है पर वो भोला ग्रामीण ये समझा कि महात्मा की कृपा हो गई और उसे मन्त्र मिल गया है .

मन्त्र में बड़ी शक्ति होती है , अगर ये कहने की आवश्यकता हो तो मैं इस बात के समर्थन में सर जॉन वुड्रफ को खड़ा करूंगा . खैर जाने दीजिए अभी आगे चलें .
आगे क्या हुआ ?
~~~~~~~~~~   उस भोले भाले ने तो मन्त्र का जाप आरम्भ कर दिया था , उसका मन्त्र था:
“ मोड़ो चेत्यो !”
आगे के घटना क्रम ने सिद्ध किया कि कालान्तर में  उसे मन्त्र सिद्ध हो गया .
बसंत ऋतु में  महादेव जी और पार्वती जी इस लोक में अच्छे दिन देखने आए , भेस बदल कर  , और इस भक्त को देखकर आपस में बात करने लगे .
पार्वती जी बोलीं  : “ ये किसका ध्यान कर रहा है ? “
महादेव जी और क्या कहते, कह भी क्या सकते थे  , बोले :
“ इससे ही पूछ लेवें देवी . “
पार्वती जी छानै सीक उसके पास जाकर पूछने लगीं  :
“ अरै तू  कुणको ध्यान करै छै .”
( अरे तू किसका ध्यान कर रहा है ? )
और उस भोले का जवाब था :
“ थारै साथ यो बाबो आयो छै न जींको , और कुणको ? “
( अर्थात तेरे साथ ये जो  बाबा आया है न उसका और किसका ? )

मेरे ख़याल से अब मेरी ओर से किसी अतिरिक्त टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है .
~~~~~~~~
सुप्रभात .
सुमन्त पंड्या .
सह अभिवादन : Manju Pandya
गुलमोहर , शिवाड़ एरिया , बापू नगर , जयपुर .
शनिवार 13 फरवरी 2016 .

2 comments: