मिली के नहीं आपकी गर्ल फ्रेंड ?
वैलेंटाइन डे पर विशेष . ~~~~~~~~~~#sumantpandya
ये सवाल पूछा बड़े धीर गंभीर महेंद्र भाई साब ने जब हम लोग नई दिल्ली के होटल उप्पल में डायनिंग हाल से बाहर आ रहे थे और मैं सवाल का आगा पीछा न समझ पाने से असमंजस में था कि क्या जवाब दूं . भाई साब थोड़ा ऊंचा सुनते हैं इसलिए जुबान से प्रतिप्रश्न करने के बजाय मैंने ललाट पर सलवट डाले और जताया कि महेंद्र भाई साब क्या ? पूछ रहे हैं आखिर पता तो चले . वो बोले : " अभी आप कह रहे थे न कि मेरी गर्ल फ्रैंड के पास जा रहा हूं ." तब जाकर समझ में आई बात और मैं बोला कि भाई साब मैंने " गवर्नमेंट " बोला था जिसे आप कुछ और समझ बैठे .
असल में महेंद्र भाई साब और भाभीजी डायनिंग टेबल पर पहले से बैठे थे और मुझे भी उन्होंने साथ आ बैठने का न्योता दिया था उस वक्त जब मैं ब्रेकफास्ट के लिए अपनी प्लेट लगा कर टिकाव का स्थान खोज रहा था और मैंने कहा था ," उधर गवर्नमेंट आगे गई है मैं उसे खोज रहा हूं ."भाभी जी ने ठीक सुना था और भाई साब ने कुछ और सुन लिया था . भाभी जी ने जो ठीक सुना था उसकी उन्होंने तस्दीक भी कर दी .
कौन गवर्नमेंट ?
जब तक अम्मा थी हम दो भाई अम्मा के लिए ' गवर्नमेंट ' शब्द का प्रयोग कर लिया करते थे , अम्मा का कहा शासनादेश के समान मानते जो थे . अम्मा न रही तो भी हम कोई शासन विहीन परिवार न रहें , छोटे एकांश में यह पद जीवन संगिनी को मिल गया .इतना स्पष्टीकरण काफी है यह बताने को कि मैं इस उमर में अपने को गवर्नमेंट सर्वेन्ट क्यों कहा करता हूंउस दिन बात साफ़ हो जाने के बाद भी दिन में दुबारा मिलने पर महेंद्र भाई साब खेद जताते रहे कि ऊंचा सुनने की वज़ह से वो मुझे कुछ उलटा कह बैठे और इस पर मेरे बड़े भाई नरेंद्र कहने लगे " : खेद किस बात का ? ईट्स ए कॉम्प्लीमेंट , कि इस उमर में वाइफ किसी की गर्ल फ्रेंड हो ! "
मैंने भी इस बात को समर्थन दे दिया और कहा : " आपने जो कुछ कहा था बहुत सही कहा था , मेरी तो गवर्नमेंट ही मेरी गर्ल फ्रेंड है ."
गवर्नमेंट ; Manju Pandyaसुप्रभात
Happy Valentine's Day .सुमन्त
गुलमोहर , शिवाड़ एरिया , बापू नगर . जयपुर . 14 फरवरी 2015 . #गवर्नमेंट
Like the episode
ReplyDeleteआभार वसुधा
Delete