कबाड़ में जा रही थी ये पोस्ट , सहेजने को ब्लॉग पर दर्ज कर रहा हूं .
आज शुरुआत है , बात और आगे चलेंगीं .
बाई का फूल ...भाग एक : बनस्थली डायरी
बाई का फूल …। : बनस्थली डायरी
---------------- ----------------- ये पिछली शताब्दी की बनस्थली की बातें हैं जब टोंक सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक की विद्या मंदिर विस्तार शाखा में हमारा महीने का वेतन चढ़ता था . वहां लक्ष्मी नारायण नाम का एक युवा अधिकारी बैठता था लैज़र और कैश लेकर . मुझ पर बहुत भरोसा करता उसकी एक बानगी :
“ साब आप बैठे हो थोड़ी देर , मैं थोड़ी देर बाहर हो आवूं ? “
अपना बिखरा कैश मेरे भरोसे छोड़कर चला जाता . ख़ैर , उस बख़त की एक आध छुटपुट बातें बताता हूं आज .
१.
कोई दस बीस हज़ार की एफ डी करवाई मैंने और अगले दिन लक्ष्मी नारायण ने एफ डी रसीद बनाकर दे दी , निर्देश रहे “ पेएबल टू आइदर ऑर सरवाइवर “ . जीवन संगिनी का नाम साथ में .
रसीद घर भी ले गया . ध्यान से देखा तो पाया कि जीवन संगिनी का नाम लिखा था ‘ माया पंड़्या ‘.
वापिस गया विस्तार शाखा में और ग़लती सुधारने को बोला . लक्ष्मी नारायण क्या कहता है :
“ साब , क्या फरक पड़ता है ? “
और मैं बोला :
“ तेरे तो कोई फरक नहीं पड़ता , मेरे तो पड़ता है , घर पर सवाल नहीं उठेगा ये महा ठगिनी म’ माया ‘ कौण आ। गई बीच में ?”
और मैं बोला आगे :
“ रद्द कर इस रसीद को और ठीक से नई बना के दे .”
ख़ैर अपनी ग़लती सुधारी उस दिन लक्ष्मी नारायण ने …
जैसा शीर्षक दिया था वो बात तो आगे आएगी पर वो कल आएगी .
समयाभाव ..🔔
प्रातःक़ालीन सभा स्थगित
आशियाना आँगन से नमस्कार 🙏
सुमन्त पंड़्या
@ भिवाड़ी
रविवार १९ फ़रवरी २०१७ .
#स्मृतियोंकेचलचित्र #बनस्थलीडायरी
*******************************
आज क़िस्सा ब्लॉग पर प्रकाशित :
जयपुर
शुक्रवार १ दिसम्बर २०१७ .
*******************************
पोस्ट की अगली कड़ी अभी प्रकाशित करने जा रहा हूं . बात अभी और आगे चलेंगीं .
ReplyDelete