शामिल बाजा 🎻
--------------
मेरे बोलने में अक्सर ये बात आ जाती है , बोले तो ‘ शामिल बाजा .’
ये बोलना मैंने कब से सीखा और इसके मायने क्या हैं मेरे लिए वही बताने का प्रयास करूंग़ा . अभी क्यों आई ये बात ये भी बताऊंग और इसके साथ ही हो जाएगी बात पूरी .देखते हैं समय बात करने की कितनी अनुमति देता है .
क़हन का उद्भव :
--------------- ये पिछली शताब्दी में सत्तर के दशक की बात है , बनस्थली में संगीत के प्रोफ़ेसर पटवर्धन साब ने ये क़िस्सा सुनाया था और उसमें आयी थी ‘ शामिल बाजा ‘ की बात .
हुआ क्या था कि वे आकाशवाणी में कुछ कलाकारों का नियुक्ति अथवा पदोन्नयन के लिए विशेषज्ञ के रूप में साक्षात्कार लेने गए हुए थे . साक्षात्कार के दौरान प्रारम्भिक बातचीत के बाद एक कलाकार को जब साज बजाकर दिखाने को कहा गया तो उसने ‘ शामिल बाजा ‘ की मांग़ की . वो था एक आरकेस्ट्रा आर्टिस्ट और वो अपनी प्रस्तुति संयुक्त रूप से ही दे सकता था , अकेले साज बजाकर दिखाना उसके लिए सम्भव नहीं था या वो ऐसा करना नहीं चाहता था . अब चाहे जो कारण रहा हो , उस मामले में जो कुछ भी परिणाम निकला हो पर उस दिन पहली बार आई थी ‘ शामिल बाजा ‘ की बात .
व्यापक प्रयोग :
-------------- जब से ये शामिल बाजा विचार मैंने सुना और समझा तब से ही इसे विभिन्न परिस्थितियों में बरता भी और प्रचारित भी किया . शामिल बाजा तब से मेरे लिए केवल शब्द द्वय नहीं एक समग्र अवधारणा है और मैं इसे पारस्परिक सहयोग से किए जाने वाले हर काम और प्रयास के लिए इस्तेमाल करता हूं . याने मेरे हिसाब से जो भी काम मिलजुल कर किया जाए उसे शामिल बाजा कहा जाएगा .
अभिव्यक्ति का कोई भी मंच ज़हां अन्य के सहयोग की दरकार हो उसे भी मैं शामिल बाजा ही कहता हूं और इसलिए सोशल मीडिया को भी एक प्रकार का शामिल बाजा ही बोलता हूं .
तात्कालिक प्रसंग :
------------------ आजकल के स्मार्टफ़ोन सोशल मीडिया का पूरा ट्राफिक झेल नहीं पाते और जल्दी ही बोल जाते हैं , मेरे साथ पिछले महीने ग़ोया पिछले बरस ऐसा हो चुका और एक बच्चे ने वैकल्पिक व्यवस्था की . किसी तरह गाड़ी गुड़ रही थी कि वो ही नौबत जीवन संगिनी के प्रिय उपकरण के साथ आ गई . दो चार दिन में उसकी भी वैकल्पिक व्यवस्था हो ही जावेगी जब बच्चों को पता पड़ गई है ये बात . पर तब तक तो रहवे अपना शामिल बाजा ये ही बात एक आध दिन से कहे जा रहा हूं जीवन संगिनी से .और वैसे भी अपना तो पिछली शताब्दी से चला आ रहा शामिल बाजा है .
कितने तो और नए साज जुड़ गए हैं अपने आरकेस्ट्रा माने शामिल बाजा में .🎻
आप सब को लोहड़ी उत्सव की बधाई .
आशियाना से नमस्कार 🙏
-सुमन्त पंड़्या
@ आशियाना आँगन , भिवाड़ी .
शुक्रवार १३ जनवरी २०१७ .
No comments:
Post a Comment