Monday, 23 January 2017

शिक्षक दिवस 💐💐

    बनस्थली में शिक्षक दिवस : Banasthali Pariwar. #बनस्थलीडायरी
सहयोग और अनुमति : मंजु पंड्या .

कैसे कैसे साथी थे बनस्थली में उन दिनों जो अवस्था में मुझसे बड़े लेकिन हास परिहास में  बराबरी पर उतारू होते थे ये फरक मिट जाता था .   इसी सब को याद करता  हूं तो कई बातें याद आने लगती है . पिछली शताब्दी की एक छोटी सी बात बताता हूं . शिक्षक दिवस पर क्लास  में लड़कियों ने मुझसे कह दिया : 
" सर , आज आप एक गाना सुनाइए . "  बात को मानते हुए मैंने भी एक गाना सुना दिया ,जहां तक मुझे याद है बहादुर शाह ज़फर का कलाम गाया " न किसी की आंख का नूर हूं न किसी के दिल का करार हूं ..... ." गाना मुझे क्या था उस अवसर पर लड़कियों की बात रखनी थी सो  गा दिया . यहां यह कहना और भी जरूरी है कि मेरे साथी और विभागाध्यक्ष  माथुर साब बहुत अच्छा गाते थे मुझमें  तो वैसी योग्यता न थी . ख़ास मौका था बात हो गई .  लड़कियों में क्लास के बाद और छात्रावास में आपस में बातें तो होती ही हैं . ये बात संगीत विभाग की लड़कियों के जरिए  संगीत के विभागाध्यक्ष  नादकर्णी जी तक पहुंच गई . हो सकता है  उनसे भी गाने की फरमाइश की गई हो , आखिर संगीत के अध्यापक से तो ज्यादा उम्मीद  होगी ही इस विषय में . लेकिन इस सब का नतीजा बिल्कुल फरक  निकाला  . मुझे पता लगा कि बजाय कोई गाना सुनाने के उन्होंने पूरे एक घंटे तक क्लास में भारत के राष्ट्रपति के  अधिकारों पर चर्चा चलाई . वो इस प्रकार राजनीतिशास्त्र के पाठ्यक्रम में हस्तक्षेप करना चाहते थे  . इस बाबत जानकारी मिलने पर जब मैंने उनसे कुछ पूछा तो ये और बोले : "  मेरे पेट पर लात मारोगे तो यही करूंगा और क्या करूंगा अब ? "
आज जब माथुर साब भी इस दुनियां में नहीं रहे  नाडकर्णी जी भी नहीं रहे मुझे वो दिन बहुत याद आते हैं जो इनके साथ  बिताए . गुजराती की एक कहावत है " लाम्बा न साथें    ओछूं पड़ै ,  मरै न तो  माँदूं पडै ."  अर्थात लंबे के साथ ओछा चलेगा तो   बीमार पड़ेगा .  अब तो जफ़र की यही गजल कहूंगा :" लगता नहीं है दिल मेरा उजड़े दयार में .  "
सहयोग  और समीक्षा : Manju Pandya .

सुप्रभात
Good morning .

सुमन्त
गुलमोहर , बापू नगर , जयपुर .
24 जनवरी 2015 .
#बनस्थली के दिन .

No comments:

Post a Comment