Thursday, 2 November 2017

फिर वो ही अड़ंगेबाजी .

#फिर_वो_ही_अड़ंगेबाजी

~~~~~~~~~~~~

एक टिप्पणी लिखने बैठा और फिर वही अड़ंगेबाजी .

इशारा है किसी को टैग मत करो .

सच मन खट्टा हो गया इस अड़ंगेबाजी से .

अभिव्यक्ति का कोई अन्य मंच देखूं .

जैसा देश का माहोल है वैसा ही हाल फेसबुक का है . रात तक एक शपथ -पत्र जारी करता हूं जैसा भगवान् अटलानी की कहानी में आया था .

मेरी कहन पर इतना पहरा क्यों ?

शुभ अपराह्न .

~~~~~

सुमन्त पंड्या

@आशियाना आँगन , भिवाड़ी

     3 नवम्बर 2015

------

#स्मृतियोंकेचलचित्र

#भिवाड़ीडायरी

#sumantpandya 


दो बरस पहले हुई थी ये अड़ंगेबाज़ी , आज ये क़िस्सा ब्लॉग पर दर्ज . इस बाबत और सामग्री भी आगे ब्लॉग पर जोडूंग़ा और इसके अलावा जोडूंग़ा एक शपथ पत्र .

जयपुर 

शुक्रवार ३ सितम्बर २०१७ .

************************************************************************************************************


No comments:

Post a Comment