अड़ंगेबाजी बंद होवे
~~~~~~~~~~~~~
चौबीस घंटे से कुछ अधिक फेसबुक अड़ंगा लगाता ऱहा , मेरी पोस्ट अटकाता रहा, कोई कोई पोस्ट जीमता रहा मैं धैर्य पूर्वक देखता रहा कि जिसने जाजम बिछाई है वो यहां सभा करने से मने करता है तो अपने क्या है , रहने देते हैं . पर इसमें भी एक बात अच्छी हुई , मेरे मिलने वाले बहुतेरे आ गए ये कहने को कि मेरी किसी पोस्ट में कभी कुछ आपत्तिजनक नहीं रहा .
कल रात फिर एक काम हाथ में ले बैठा कि सत्ताईस तारीख को जिन लोगों ने मुझे बधाई सन्देश भेजे थे उन को एक एक कर आभार कहने लगा . थोड़ी देर बाद फेसबुक की तरफ से वैसी ही आड़ फिर खड़ी की जाने लगी , ज्यादा तो समय ही नहीं मिला था , मैंने वो एजेंडा वहीँ स्थगित कर दिया . अब आज भोर में ये परीक्षण पोस्ट है जो जारी करने का प्रयास करूंगा .
सब का आभार ~
~~~~~~~~~~ इससे पहले कि अब कोई पाबंदी लगे इतना तो यहीं कह देवूं कि आप सब ने जो बधाई सन्देश भेजे उनके लिए मैं आपका आभारी हूं , चाहे मैं व्यक्तिगत रूप से आप तक पहुंच पावूं या नहीं .
अड़ंगे बाजी आप देख ही रहे हैं .
आगे क्या ?
~~~~~~
अगर ये परीक्षण पोस्ट लांच हो गई तो मैं मान लूंगा कि ट्राफिक खुला है कोई यादगार पोस्ट लिखूंगा और आगे जारी करूंगा .
ये तो वैसे ही है जैसे सभा शुरु होने से पहले माइक वाले “ हैलो टैस्टिंग...हैलो टैस्टिंग “ किया करते हैं .
~~~~~~~~ प्रातःकालीन सभा स्थगित … इस घोषणा के साथ कि अड़ंगे बाजी बंद होवे .
सुप्रभात .
साझा : संभव नहीं हुआ #मंजुपंड्या
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सुमन्त पंड्या
@ आशियाना आँगन , भिवाड़ी
3 नवम्बर 2015 .
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
#स्मृतियोंकेचलचित्र
#भिवाड़ीडायरी
#sumantpandya
पूरक ३ नवम्बर २०१६ .
**********************
आज ब्लॉग पर दर्ज
जयपुर ३नवम्बर २०१७ .
No comments:
Post a Comment