Friday, 3 November 2017

शपथ पत्र -- फेसबुक डायरी

शपथ पत्र .

      ~~~~~~~

  #शपथ_पत्र

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

“ न दैन्यम् न पलायनम् .”

  ~~~~~~~~~~~~~~

वैसे तो सार की बात ये है कि झुकूंगा नहीं और रुकूंगा नहीं .

पर फिर भी इस भोर में उठकर यह शपथ पत्र इस  आशय से तैयार कर रहा हूं कि सनद रहे और वक्त जरूरत काम आए .

1

   एतद् द्वारा मैं ये घोषणा करता हूं कि मैंने फेसबुक समुदाय के समस्त मर्यादा नियमों का  गए दो दिनों में व्यापक अध्ययन कर लिया है और तदनुरून उनका शब्द रूप और भाव रूप ( लैटर एंड स्पिरिट , क्योंकि फेसबुक इन्हीं शब्दों को समझता है ) में अक्षरशः पालन करूंगा .

2

   मेरी ओर से यदा कदा जो किसी को टैग कर देने की आदत है उसमें धीरेधीरे सुधार करूंगा , जीवन संगिनी को नियमित रूप से टैग कर देने की आदत को भी बदलने का ही प्रयास करूंगा . नया ज़माना अब इन भावनाओं को नहीं समझता तो मैं भी इससे ऊपर उठने का प्रयास करूंगा .

3

भूल चाहे किसी की भी रही हो , मैं तो यही मानूंगा कि  कोई न कोई गफलत मुझसे ही हुई जिसके कारण फेसबुक को मुझ पर रोक लगानी पड़ी , आड़ लगानी पड़ी .

4

लोग तो चालीस चालीस लोगों को टैग कर डालते हैं .

मुझे निवेदन करना पड़ता है कि मुझे शामिल न करें , लोग समझ भी जाते हैं मान भी जाते है , उनका तरीका उनको मुबारक , मुझे इससे क्या .

सार की बात~

मैं किसी का अनुसरण / अनुकरण नहीं करूंगा .

5

  मैं कोई झूंठी अफवाह नहीं फैलाउंगा , जो कुछ कहूंगा सच कहूंगा और सच के सिवाय कुछ नहीं कहूंगा .

6

फेसबुक एक अच्छा मंच है , चाहे इसके संचालन में कैसी भी निरंकुशता हो मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा और इसकी शर्तों पर इस मंच पर बना रहूंगा .” ऑफ्टर ऑल रूल्स आर रूल्स.”

7

नए जमाने को सलाम करूंगा और अपनी बात किसी पर नहीं थोपूंगा .

~~~~~~~~~~~~~~~

सुप्रभात.

प्रातःकालीन सभा स्थगित……

~~~~

सुमन्त पंड्या

@ आशियाना आंगन, भिवाड़ी

4 नवम्बर 2015 .

मूल शपथ पत्र आज ब्लॉग पर। प्रकाशित —

जयपुर 

शनिवार  ४ नवम्बर  २०१७ .



~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

2 comments:

  1. Replies
    1. आभार मनोज । आप ने मेरे ब्लॉग को देखा और सराहा भी ।

      Delete