पुराने जयपुर की बातें *
जयपुर राज्य में श्याम सुन्दर शर्मा नाम के , एक ही नाम के , दो व्यक्ति बड़े मशहूर थे एक हमारे बाबा जो कभी नोबल्स स्कूल के प्रिंसिपल थे और फिर पब्लिक सर्विस कमीशन के पहले सेकेट्री बने । दूसरे डाइरेक्टर पब्लिक इंसट्रक्शन्स थे ।
आज दूसरे वाले श्याम सुन्दर जी की बाबत एक बात -
डायरेक्टर साब दफ्तर में बैठे थे । दरबान आगंतुकों को रोक रहा था -- साब से मिलने का समय नहीं है ।
एक आगंतुक दरबान को परे हटाते हुए बोला :
“ खै दे थारा ( ढाई रेक्टर )डायरेक्टर नै पांच रेक्टर आयो छै ।*
* आज उनके बाप मिलने आ गये थे ।
***************************
No comments:
Post a Comment