Friday, 10 March 2017

कँवर साब। 

Sumant Mama, flanked by two healthy Kanwars, you look great... Vasudha Nanawati आरोग्य पर्यटन के लिए आए इन दो कँवर साब के साथ कल मेरी ये फ़ोटो वाट्सएप ग्रुप पर डाली थी जो ली थी जीवन संगिनी मंजु पंड़्या ने , भाणजी ने तारीफ़ कर दी तो अब इसे फ़ेसबुक पर साझा किए दे रहा हूं । पात्र परिचय : मेरे इधर हैं जय वर्धन J.r. Bhatt पर्यावरण मंत्रालय में वरिष्ठ वैज्ञानिक जिन्हें राष्ट्रपति सम्मानित कर चुके हैं . साथ ही बताता चलूं कि मेरी भाणजी Neeraja Bhatt दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास पढ़ाती है . दूसरी तरफ़ हैं भूषण जी याने भारत भूषण नानावटी साब जो भारतीय राजस्व सेवा के उच्च अधिकारी रहे हैं और उधर भाणजी वसुधा आजकल ओ एन जी सी की मेक्सिको की कंट्री हैड़ है . ये लोग आए तो बड़ा अच्छा लगा , मेरे क़िस्सों और ब्लॉग के मुरीद हुए ये लोग और मेरे लेखन को प्रोत्साहित किया , मैंने भी आत्म प्रचार के लिए कई लिंक दे दिए , ख़ैर . स्थान : ये स्थान है अपोलो स्पेकट्रा , जयपुर अस्पताल जो वही है पंड़्या हॉस्पिटल नाम से जाना जाता रहा है । आज भी इसकीपहचान डाक्टर रोहित पंड़्या और डाक्टर रेणुका पंड़्या के नाम से है  ये दिग्गज तो सोशल मीडिया पर आने की ज्यादा फुरसत नहीं निकाल पाते पर और लोगों की तो निगाह में आएगी ये फोटो तो जरूर कहेंगे : " क्या बात , क्या बात !! " 😊 ---------- दोनों भाणजियों की तारीफ़ पाकर अब ये साहस हुआ कि इसे अपने ब्लॉग पर जोड़ रहा हूं . सुमन्त पंड़्या  गुलमोहर , शिवाड़ एरिया , बापू नगर , जयपुर . १० मार्च २०१७ . -------------------------------- जयपुर डायरी

No comments:

Post a Comment