Tuesday, 28 March 2017

जैन धर्मावलंबियों के बीच -- १ .

जैन धर्मावलबियों के बीच :

~~~~~~~~~~~~    #बनस्थलीडायरी   #sumantpandya

उस दिन यू को बैंक वाले महेंद्र जैन मुझे कुछ साथियों के साथ निवाई लिवा ले गए थे . चातुर्मास में जैन मुनि आए हुए थे और हम लोगों को वो मिलवाना चाहते थे .

1.

   मैं सोच में पड़ गया था महाराज के सामने क्या पहन कर जावूं . मैंने अपना सफ़ेद कमीज निकाला था और वही पहनकर गया था .

जब हम महाराज के सामने पहुंचे तब मुझे समझ आया वे तो दिगंबर  सन्यासी थे . काहां मेरी दुनियावी सोच कि क्या पहनूं .

कितना कठोर जीवन जैन सन्यासी का .

2.

  महाराज थोड़ी देर बोले और फिर उन्होंने कहा :

आप बुद्धिजीवी हैं , इस विषय में आप कुछ कहिए .

मैंने उस दिन इतना ही कहा :

" महाराज , मेरे टाइम टेबिल में छह दिन मेरे बोलने के होते हैं , सप्ताह के वे छह दिन बीत चुके . आज मंगलवार का दिन है इसी दिन तो मुझे बोलने से विश्राम मिलता है .

आज मेरे चुप रहने का दिन है . आप बोलेंगे और मैं सुनूंगा ."

और मैंने महाराज के सामने समर्पण कर दिया था .

मंगलवार को विद्यापीठ में अवकाश होता आया है ,यह दोहराने की शायद आवश्यकता नहीं है .

पर मित्र बोलने को विवश भी तो कर देते हैं वह बात अगली बार....

समर्थन :  Manju Pandya

सुप्रभात .

सुमन्त पंड्या

भिवाड़ी .

29 मार्च 2015 .

#बनस्थलीडायरी

#जैन

~~~~~~~~

बात पुरानी , पोस्ट गए बरस की , आज फिर से विचारार्थ प्रसारित और प्रचारित

स्टेटस अपडेट :

प्राइवेट काफी डन @ गुलमोहर कैम्प , जयपुर .

सुमन्त पंड्या

गुलमोहर , शिवाड़ एरिया , बापू नगर , जयपुर .

मंगलवार 29 मार्च 2016.

--------

#स्मृतियोंकेचलचित्र #जयपुरडायरी

गए बरस की बातें याद करते हुए आज का अपडेट :

Good morning , private coffee done @ गुलमोहर ।☕

२९ मार्च २०१७ ..

नोट :  आज इस किस्से को ब्लॉग पर साझा किए देता हूं  , देखिएगा ।

गुलमोहर कैम्प , जयपुर से सुप्रभात । ☀️☀️

क़िस्सा ब्लॉग पर साझा ।

No comments:

Post a Comment