Wednesday, 15 March 2017

जीवन संगिनी  ❤️

जन्मदिन मुबारक हो जीवन संगिनी . Manju Pandya क्षमा करें आज के दिन मैंने मौक़ा पाकर आपकी तस्वीर चुराई है और पता नहीं आप को कैसा लगेगा . साथ ही प्रयासरत हूं कि वो तस्वीर भी जोडूं जब हम कच्चे धागे की माला से आपस में जुड़े थे और कितनी मजबूत सिद्ध हुई ये सूत की माला . अब खेलोगी आप दोहितों के साथ फ़ुटबाल जो भास्कर भेजने वाला है . अब दुरुस्त होओगी आप . सुप्रभात . सुमन्त पंड्या . @ गुलमोहर , जयपुर .  बुधवार 16 मार्च 2016 . ------------------- आज का अपडेट  ऊपर जो आई वो तो गए बरस की फ़ेसबुक पोस्ट है जिसे मैंने आज ब्लॉग पर जोड़ा है , अब आज तो महाराज बात ही और हो गई , कहना न होगा कि धूम धड़ाके से मनेगा  जनम दिन , दिल्ली से भाणजी और कँवर साब अनायास ही आज यहां आ रहे हैं , छोटा वाला एक आध दिन से अभी यहां है ही , वो भी रुकेगा अभी आज तो . शाम को होवे धूम धड़ाका और क्या ! @ गुलमोहर शिवाड़ एरिया , बापू नगर , जयपुर . गुरुवार १६ मार्च २०१७ . -----------------------------

No comments:

Post a Comment