#बनस्थलीडायरी #sumantpandya
एक भूली सी बात की याद :
एक दिन की बात मैं ज्ञान मंदिर से विद्यामंदिर की ओर पगडंडी से जा रहा था , शायद कोई काम रहा होगा या तो दफ्तर से न तो दो में से किसी एक बैंक की विस्तार शाखा से क्योंकि तब तक दो ही बैंक थे विद्यापीठ में और दोनों अपने अपने काउंटर खोले बैठे थे विद्यामंदिर में . पर बात उस बाबत नहीं है मुझे जो बात याद आ रही है वो अलहदा है जिसे मैं एक प्रहसन की तरह याद करता हूं .
मेरे विद्या मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंचने से पहले ही एक घटना हो गई और मेरे लिए यादगार बन गई .
मेरे से थोड़ा आगे एक प्रोफ़ेसर अपना चमड़े का बैग लिए विद्या मंदिर की ऒर बढ़ रहे थे , उन्हें मेरे पीछे होने का भान नहीं था , न मैंने लपक कर उनका साथ पकड़ने की कोशिश की थी , वो अपनी धुन में थे मैं अपनी धुन में .
घटना विशेष :
एम्बेसेडर कार आकर रुकी , आका उतरे ड्राइवर ने उनका ब्रीफ केस उतारा और वो भी उनके पीछे पीछे विद्यामंदिर की ओर बढ़ा और इन मेरे अग्रगामी प्रोफ़ेसर ने लगभग आधा झुक कर अभिवादन किया पर जाने ऐसा क्यों हुआ कि उन्हें कोई तो उत्तर नहीं मिला , अब वो चौकस हुए और उन्होंने पीछे मुड़कर देखा कि इस परिघटना का कोई साक्षी तो नहीं है कि उनकी ऐसी उपेक्षा हुई . मैं परिस्थिति से मजबूर मैंने तुरंत कहा
“ नमस्कार डाक्टर साब .”
उनकी नमस्कार हवा में थी और मैंने झेल ली थी .
मेरी तो आदत है सब का अभिवादन करने की , सब कोई से अटकने की और उसके नफे नुकसान दोनों को झेलने को तैयार रहता हूं .
मैं चाहकर भी ' प्रोफ़ेसर साब ‘ नहीं लिख पाया इस पोस्ट में क्योंकि विद्यापीठ में एक ही थे जो प्रोफ़ेसर साब कहलाते थे और ये सम्बोधन उनके लिए चुना था विद्यापीठ के संस्थापक पंडित हीरा लाल शास्त्री ने , उन दोनों से मेरे कैसे आत्मीय सम्बन्ध थे ये समय समय पर लिखूंगा मेरी टाइम लाइन पर .
ऐसे पुरानी बातें याद आ जाती हैं तो दर्ज कर दिया करता हूं .
आप को तो घर आकर बताई थी न ये बात जीवन संगिनी .
Manju Pandya
सुप्रभात . 🔔🔔
प्रातःकालीन सभा स्थगित ….
सुमन्त पंड्या .
@ गुलमोहर , शिवाड़ एरिया , बापू नगर , जयपुर .
रविवार 6 मार्च 2016 .
-----------
#स्मृतियोंकेचलचित्र #बनस्थलीडायरी
@ गुलमोहर कैम्प , जयपुर ।
नमस्कार 🔔🔔
सोमवार ६ मार्च २०१७ .
आज इसे ब्लॉग पर प्रकाशित किए देता हूं ।
No comments:
Post a Comment